शारीरिक शिक्षक
के॰ वी ॰ दानापुर केण्ट
एथ्लेटिक्स शब्द यूनानी भाषा केई एथलोन से बना है | जिसका अर्थ पीआरएटीआईवाईओजीआईटीए या स्पर्धा है |
एथ्लेटिक्स सबसे प्राचीन खेल है | एथ्लेटिक्स सबसे प्राचीन खेल है जोकि मानव के प्राकृतिक क्रियाओं पर आधारित है जैसे - चलना ,दौड़ना ,कूदना फेकना इत्यादि |खेल प्रतियोगिताओं की रोमांचिकता के कारण ही आज विश्व भर मे एथ्लेटिक्स को खेलों की रानी कहा जाता है |
एथ्लेटिक्स को ट्रैक तथा फील्ड स्पर्धा मे वर्गीकृत किया गया है |ट्रैक मे होने वाली स्पर्धा को रनिंग इवैंट कहते है और फील्ड मे होने वाले स्पर्धा को फील्ड इवैंट कहते है |
रनिंग इवैंट 🏃🏃🏃🏃
इन दौड़ो को चार प्रकार मे बांटा गया है
क. साधारण दौड़े ख. बाधा दौड़े ग. रिले दौड़े घ. पैदल चाल
A साधारण दौड़े - 1 कम दूरी के दौड़े - 100मी 200 मी 400 मी
2 मध्यम दूरी के दौड़े- 800 मी और 1500 मी
3 लम्बी दूरी के दौड़े - 5000 मी 10000मी तथा मैराथन
B बाधा दौड़े - 100मी बाधा दौड़ (महिला) 110 मी बाधा दौड़(पुरुष ) 400 मी बाधा दौड़ (महिला और पुरुष ) और 3000मी पानी बाधा दौड़
C रिले दौड़ 4 *100 मी रिले और 400 मी रिले
D पैदल चाल
फील्ड इवैंट 🏂🏂🏂
फील्ड इवैंट को दो प्रकार मे विभाजित किया गया है
कूद स्पर्धा और प्रक्षेपण स्पर्धा
अ कूद स्पर्धा मे -TRIPLE JUMP , LONG JUMP, HIGH JUMP , POLE VAULTING
ब प्रक्षेपण स्पर्धा मे -JAVELIN THROW DISCUS THROW SHOT PUT HAMMER THROW
उपयुक्त सभी इवैंट(मैराथन के अलावा ) केन्द्रीय विद्यालय संगठन के रीजनल मीट ,नेशनल मीट ,SGFI ,STATE LEVEL ,NATIONAL LEVEL, INTERNATIONAL LEVEL की प्रतियोगिताओं मे सभी इवैंट होते है |
स्कूल के विद्यार्थियों को रनिंग करने के वैज्ञानिक तरीके इस विडियो के द्वारा बताया गया है जिसके माध्यम से कम ऊर्जा खपत करते हुए विभिन्न कौशल सीखने मे लाभ मिलेगा |
Ek achi surwat h, aap ise or aage badhate jaye ,
ReplyDelete